सन् 1999 में जन्मी प्रिया का सम्बन्ध भारत के केरल राज्य से है |यहीं इनका जन्म और शिक्षा इसी राज्य मे हुयी थी | इस वक्त प्रिया त्रिशूर के विमला कॉलेज से अपनी बी.कॉम. की पढ़ाई कर चुकी हैं.
प्रिया अपने परिवार के साथ केरल में रहती हैं | इनके पिता का नाम प्रकाश वारियर है, जबकी इनकी माता के नाम का अभी पता नहीं चला है |
प्रिया की बतौर अभिनेत्री पहली मलयालम फिल्म ‘ओरू अदार लव’ है | इस फिल्म का निर्देशन उमर लूलू द्वारा किया गया है | इनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें प्रिया की आंखों को खूब पसंद किया गया | वहीं इस मलयाली गाने का नाम ‘माणिक्य मलेरया पूवी है जो कि शान रहमान द्वारा बनाया गया है.
प्रिया ने फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग भी की है | इसके अलावा प्रिया ने नृत्य भी सीख रखा है | इस मलयालम अभिनेत्री को गाने सुनना, डांस करना और घूमने का काफी शौक है|
Images of Priya Prakash
पूरा नाम – प्रिया प्रकाश वारियर
उम्र – 20 वर्ष
पिता का नाम – प्रकाश वारियर
जन्म स्थान – केरल, भारत
लंबाई – 5’4
वजन – 50 किलो
आखों का रंग – काला
पेशा – मॉडल और एक्ट्रेस
डेब्यू फिल्म – ‘उरु अदार लव’
शिक्षा – बी.कॉम