बहुत दमदार हैं ये मसाले

काली मिर्च –
सर्दी खांसी और जुकाम से पीड़ित लोगों के लिए काली मिर्च एक बेहतरीन औषधि के रूप में काम करती है | इसलिए भोजन बनाने में काली मिर्च का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए | आयुर्वेद में भी इसके सेवन से कई प्रकार की शारीरिक समयों के ठीक होने की बात कही गयी है |
सर्दी लगने पर शहद के साथ पीसी हुई काली मिर्च खानी चाहिए | काली मिर्च शरीर में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को समाप्त करती है साथ ही ये हमारी आँतों को स्वस्थ बनाये रखने में मदद करने वाले गुड बैक्टीरिया की संख्या बढ़ाती है | काली मिर्च में एंटी इंफ्लेमेटरी ,एंटी फंगल और एंटीओक्सिडेंट होते हाई जो इम्युनिटी भी बूस्ट करते है | विभिन्न बीमारियों के संक्रमण से बचने के लिए हर दिन २-३ कलि मिर्च का सेवन अवश्य करना चाहिए |
हींग
हींग हमारे पाचन तंत्र को मजबूत करने का कार्य करती है | पेट में दर्द होने और पेट सम्बन्धी अन्य बीमारियों में हींग को पानी में घोलकर पेट पर लगा देने से भी लाभ मिलता है | हींग में कई तरह के एंटीओक्सिडेंट होते है जो संक्रमण और दर्द की समस्या को दूर करते है | इससे ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने मे भी मदद मिलती है |
हींग में एंटीवायरल तत्त्व होते है ,जो हमारे रोग प्रतिरोधक तंत्र को मजबूत प्रदान करते है | यह हमें फ्लू सर्दी ,खांसी गले में खराश आदि से बचाने का काम करती है | इसमें एंटीबायोटिक व् एंटीइन्फ्लेमेटोरी गुण भी होती है |
हल्दी
प्राचीन काल में हल्दी को एक चमत्कारिक मान्यता प्राप्त है | जब कभी हमें चोट लगती है, या हम सर्दी जुकाम से पीडित हो जाते है, तो हल्दी वाले दूध पीने की सलाह दी जाती है | ऐसा इसलिए क्यूंकि हल्दी हमारी प्रतिरक्षातंत्र को मजबूत बनाकर जल्दी ठीक होने में मदद करती है |
टेक्सास विश्वविद्यालय के एक शोध के मुताबिक़ हल्दी में मौजूद नारंगी पीला घटक करक्यूमिन हमारे शरीर की कोशिकाओं के लिए महत्वपूर्ण एजेंट की तरह काम करता है | करक्यूमिन एलर्जी ,अस्थमा , ह्रदयरोग ,मधुमेह आदि के मरीजों के लिए भी फायेदेमंद रहता है | अध्यनों के अनुसार हल्दी हमारे दिमाग के लिए भी बहुत फायेदेमंद है |
अजवायन
इसका सेवन हमें कई रोगों से बचाता है | एसिडिटी व् अपच की समस्या को दूर करने में अजवायन जादू की तरह काम करती है | पेट दर्द को दूर करने में भी अजवायन बहुत कारगर है साथ ही ये इम्युनिटी भी बढ़ाती है | यह हमें बैक्टीरियल और वायरल इन्फ़ेकसन से भी बचाने में सहायक होती है |
अजवायन खाकर पानी भी पी सकते है या फिर इसे पानी में उबल कर भी सेवन कर सकते है | इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ फार्मेसी एंड लाइफ साइंस द्वारा किये गए एक रिसर्च के अनुसार अजवायन के बीज में काफी मात्र में थायिमोल मौजूद होता है | इसे मुख्य तौर पर एंटी बैक्टेरिया के रूप में जाना जाता है | इससे जुकाम फ्लू और अन्य वायरल इन्फ़ेकसन को दूर रखा जा सकता है |
- 10 Most Appealing Benefits of Anger ManagementThere are many different ways to destroy unnecessary anger issues that will definitely help to maintain peace of mind.
- How to be more confidentBOOSTING SELF CONFIDENCE TO FEEL SPECIAL Once we realize our strengths, we[…]
- Free Download Sample paper Term 2Download Sample paper Term 2 free XII (2021-22) – CBSE board
- हनीमून पर पहनने के लिए बेस्ट है ये नाईट ड्रेसहम आपके लिए आज काफी ज्यादा खूबसूरत नाइट ड्रेस लेकर आए हैं। इन्हें पहनकर आपको बोल्ड लुक मिलेगा। यह नाइट ड्रेस किसी भी विशेष ऑकेजन पर पहनने के लिए पर्फेक्ट हैं।